GK Quiz for Delhi Police Exam – GS Quiz – GS for Delhi Police Constable/MP Jail Prahri

Share the knowledge

GK Quiz for Delhi Police Exam - GS Quiz - GS for Delhi Police Constable/MP Jail Prahri/SSC/IBPS PO

Delhi Police recruitment 2020 exam for the posts of constables will be organized by Staff Selection Commission (SSC). As per the official notice, Staff Selection Commission is directed to fill the 5846 vacancies in Delhi Police. 

GS for Delhi Police Constable/MP Jail Prahri/SSC/IBPS PO

Delhi Police, MP Jail Prahri, SSC, UPSC, और State Exams प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए GK/GS Quiz

बैंकिंग परीक्षा के लिए नवीनतम करंट अफेयर्स क्विज – SBI PO & Clerk, IBPS PO & Clerk, RBI। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स, खेल, व्यवसाय, आर्थिक मामले।

1. किस प्रसिद्ध व्यक्ति ने 3 फरवरी 2019 को Citizenship Amendment Bill के विरोध में अपना पद्मश्री अवार्ड वापस कर दिया?

A) अनिल कुमार भल्ला
B) गुल बर्धन
C) कपिल मोहन
D) अरिबम श्याम शर्मा

… Answer is D)

प्रसिद्ध मणिपुरी फ़िल्मकार, अरिबम श्याम शर्मा ने 3 फ़रवरी 2019 को अपना पद्मश्री अवार्ड लौटा दिया| उन्होंने 2006 यह पुरस्कार प्राप्त किया था और नागरिकता बिल के विरोध में इसे वापस लौटा दिया| शर्मा को उनकी कई फिल्मो संगई, ईशानो, इमंगी निंगेट आदि के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं|


2.
वर्ली चित्रकला का नाम कहाँ की एक छोटी सी जनजाति से लिया गया है?

A) पंजाब
B) केरल
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश

… Answer is C)

वर्ली चित्रकला का नाम महाराष्ट्र की एक छोटी सी जनजाति से लिया गया है| वर्ली पेंटिंग ज्यादातर भारत में उत्तर सह्याद्रि सीमा के आदिवासी लोगों द्वारा बनाई जाती है|

3. सिखों के पांचवे गुरु कौन थे?

A) गुरु गोविन्द सिंह
B) गुरु अंगद
C) गुरु अर्जन देव
D) गुरु रामदास

… Answer is C)

गुरु अर्जन देव दस गुरुओं में से पांचवे थे| इनको स्वर्ण मंदिर के संस्थापक के रूप में याद किया जाता है| सिखों के पहले गुरु नानकदेव जी थे और दसवें और आख़िरी गुरु थे गोविन्द सिंह जी|

4. निम्न कथनों पर विचार कीजिये|

A. सिंधु जल संधि Indus Water Treaty पर वर्ष 1960 में लाहौर में हस्ताक्षर किये गए थे|

B. पाकिस्तान के जुल्फिकार अली भुट्टो ने भारतीय PM जवाहरलाल नेहरू के साथ इस संधि पर हस्ताक्षर थे|

C. पूर्वी नदियों सिंधु चिनाब और झेलम पर भारत को नियंत्रण दिया गया, जबकि पश्चिमी नदियों ब्यास, रावी और सतलज पर पाकिस्तान को नियंत्रण गया|

A) A और B दोनों गलत
B) केवल B गलत
C) केवल C गलत
D) तीनों गलत

… Answer is D)

करांची में वर्ष 1960 में सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किये गए थे| पाकिस्तान के अयूब खान ने नेहरू जी के साथ इस संधि पर हस्ताक्षर किये थे| पश्चिमी नदियों सिंधु, चिनाब और झेलम पर पाकिस्तान को नियंत्रण दिया गया, जबकि पूर्वी नदियों ब्यास, रावी और सतलज पर भारत को नियंत्रण गया|

ये भी पढ़ेंUP GK – उत्तर प्रदेश का भौतिक स्वरुप 

5. हवा महल का निर्माण 1799 में किसने करवाया था?

A) महाराजा सवाई प्रताप सिंह
B) महाराणा प्रताप
C) महाराजा सवाई जय सिंह
D) महाराणा उदय सिंह

… Answer is A)

हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था| यह जयपुर में स्थित है| हवा महल लाल और ग़ुलाबी बलुआ पत्थरों से बनी पांच मंजिला इमारत है|

6. तीर्थंकर शब्द किससे सम्बंधित है?

A) बौद्ध धर्म
B) हिन्दू धर्म
C) जैन धर्म
D) ईसाई धर्म

… Answer is C)

जैन धर्म में तीर्थंकर, धार्मिक और आध्यात्मिक शिक्षक होता है, जिसने जीवन-मृत्यु और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति पा ली हो|

7. निम्न कथनों पर विचार कीजिये?

A. प्रारम्भ में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग की स्थापना अनुच्छेद 338 के तहत की गई थी|

B. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग आदिवासी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है|

A) केवल A सही है
B) केवल B सही है
C) दोनों सही हैं
D) कोई सही नहीं है

… Answer is A)

प्रारम्भ में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग की स्थापना अनुच्छेद 338 के तहत की गई थी| यह अनुसूचित जातियों के लिए संवैधानिक सुरक्षा से सम्बंधित सभी मामलों की जाँच और राष्ट्रपति को उसके क्रियान्वयन के बारे में सूचित करता है|

Read more-  शिक्षण के सिद्धांत


Share the knowledge

Leave a Comment