Share the knowledge
How To Become Financially Independent As Student
Jeff Bezos का नाम आप सब ने सुना होगा, Amazon के संस्थापक है और इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी है, जब Jeff Bezos सिर्फ 16 साल के थे तब उन्होंने मैक्डॉनल्ड में जॉब करना शुरू कर दिया था| उसके बाद जब वो 22 की उम्र के थे तब उन्होंने Wall Street journal करना शुरू कर दिया था|
जापान के स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब भी करते है| इसको लेकर जापान में काफी सख्त कानून है|
जो भी भारतीय स्टूडेंट विदेशों में पढ़ाई करने जाते है उनमे से अधिकतर पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करते है| लेकिन Unfortunately भारत में अधिकतर पढाई के साथ पार्ट टाइम जॉब केवल वही लोग करते है जो गरीब तबके से आते है|
हालाँकि चलन पिछले कुछ समय में काफी तेजी से बदला है| अब बहुत से स्टूडेंट स्कूल के दौरान ही कुछ न कुछ करके Financially Independent होना चाहते है|
Financial Independence
सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए की Financial Independence क्या है? Financial Independence की परिभाषा सबके लिए अलग अलग हो सकती है, जिसके पास जितने खर्चे है उसको उतने ज्यादा पैसे की जरुरत होगी|
Business Ideas For Beginners
1- Tutor Service But In a New Way –
ये तरीका भारत में बहुत प्रचलित है| बहुत से स्टूडेंट पढाई के दौरान ट्यूशन देते है| इसके लिए वो घर घर जाते है और जितनी मेह्नत वो करते है बदले में उतनी income नहीं होती है|
जरुरत है आपको अपने तरीके को बदलने की| आप ट्यूशन देने के लिए टेक्नोलॉजी उपयोग कर सकते है| जैसे आप ट्यूशन के लिए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग apps का उपयोग कर सकते है|
अगर आप चाहे तो फेसबुक / इंस्टाग्राम या टिकटोक जैसे apps पे अपना पेज बना कर लोगो को अपने ट्यूशन सर्विस के बारे में बता सकते है|
2- Web Designing –
स्टूडेंट्स के बीच वेब डिजाइनिंग एक बहुत ही आसान और पॉपुलर तरीका है| वेब डिजाइनिंग सीखने के लिए भी काफी आसान है| भारत में बहुत से वेब डिज़ाइनर ऐसे है जिन्होंने इसे स्कूल कॉलेज टाइम में पार्ट टाइम शुरू किया था और आज लाखो कमा रहे है|
आप वेब डिजाइनिंग के लिए HTML / PHP सीख सकते है| इसके लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते है|
लेकिन अगर आप जल्दी और आसानी से वेब डिजाइनिंग सीखना चाहते है तो आपको बहुत से सस्ते ऑनलाइन कोर्स मिल जायेंगे जैसे Udemy और Eduonix . यदि आप Eduonix पर OMG20 कोड का उपयोग करेंगे तो अतिरिक्त 20% की छूट मिलेगी|
Eduonix – https://ekaro.in/ enkr2020051741933007
3- Lecture Translation –
बहुत से टीचर ऐसे है जो किसी और भाषा में पढ़ाते है| जैसे की मन लो कोई टीचर इंग्लिश में पढ़ाता है और आपको इंग्लिश अच्छे से आती है तो आप उनकी सहमति से उनके लेक्चर को अपनी क्षेत्रीय भाषा में translate कर सकते है|
इसके विपरीत अगर कोई टीचर आपके की क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाता है तो आप उसके लेक्चर को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर के अपने यूट्यूब में पोस्ट कर सकते हो या फिर उनसे इसके बदले में पैसे ले सकते हो|
4- Photography Services –
आजकल फोटोग्राफी को एक अच्छा करियर माना जा सकता है| फोटोग्राफी की शुरुआत करने के लिए ये जरूरी नहीं की DSLR कैमरा ही उपयोग किया जाये| आजकल स्मार्टफोन के कैमरे भी काफी अच्छे आने लगे है|
सबसे पहले आपको अच्छी फोटो खींचना सीखना होगा और उनको सोशल मीडिया में पोस्ट करना होगा| उसके बाद आप फोटोग्राफी के लिए फ्री में मॉडल्स भी ढूढ सकते है|
फोटोग्राफी के लिए non paid मॉडल्स के लिए आप जिस लोकेशन में रहते है उसको इंस्टाग्राम में सर्च कीजिये, जो लोग उस लोकेशन में रहते है उनको ई मेल कीजिए और बताइये की आप उनके साथ फोटोशूट करना चाहते है| आपको फ्री में मॉडल मिल जाएगी और उनको फ्री में अच्छी अच्छी फोटोज़ |
Share the knowledge