WHO ने लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाया
दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी WHO जिस पर चीन के दबाव में आकर कोविड 19 जैसी महामारी को सारी दुनिया फैलाने के आरोप लग रहे हैं, ने चीन को खुश करने के उद्देश्य से एक और काम किया है जो 135 करोड़ भारतीयों को पसंद नही आया।
WHO ने अपनी वेबसाइट में लद्दाख के अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखा दिया। यही नही समूचे j&k और लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेशों को बाकी भारत से अलग रंग में दिखाया गया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को एक डॉटेड लाइन के द्वारा अलग किया गया है।
इसके पहले कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कश्मीर को डिस्प्यूटेड टेरेटरी दिखाया है लेकिन समूचे j&k और लद्दाख को बाकी भारत से अलग रंग में कभी किसी संगठन ने नही दिखाया। भारत ने औपचारिक तौर पर अपना विरोध दर्ज करा दिया है।
Current Affairs May 2020
कुछ दिन पहले ही चीन ने अपना एक नया नक्शा जारी किया जिसमें उसने अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा दिखाया था। इसी बात से WHO के चीफ Dr Tedros काफी ज्यादा दबाव में थे और ये कदम उठाया। मैं आपके विचार जानना चाहूंगा । कृपया कमेंट में उचित शब्दों का उपयोग करें।
Ab espe INDIA kya madam uthayega
WHO ko india main ban karna chahie.
Sir aap Onepress theme ka use kar sakte he bahot hi achhi theme he.
Aap meri website ka demo lesakte he hii5gyan.blogspot.com